Search
Close this search box.

पीपरा में मनरेगा विभाग में कार्यों की समुचित प्रगति नहीं होने पर नाराज हुए डीडीसी।

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट–राजीव कुमार

पिपरा प्रखंड में मनरेगा के तहत कार्य की समुचित प्रगति नहीं होने पर डीडीसी काफी नाराज हैं।
दरअसल आज डीडीसी सुधीर कुमार पिपरा मनरेगा कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने मनरेगा विभाग के अधिकारी और कर्मियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीडीसी ने पीपरा में मनरेगा विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य पर नाराजगी जाहिर किया।


उन्होंने कहा कि जिले में सबसे कम प्रगति मनरेगा के तहत पिपरा प्रखंड में हुआ है। जिसको लेकर डीडीसी काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर पहले भी मनरेगा में कार्य में प्रगति लाने के लिये कई वार बैठक कर मनरेगा अधिकारी और कर्मी को जानकारी दी गई लेकिन अब तक मनरेगा कार्य मे प्रगति नहीं हुई है।

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पिपरा प्रखंड में कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति के बावजूद भी अब तक कार्य की शुरुआत नहीं की गई है जिसको लेकर वह काफी नाराज हुए और संबंधित को कार्य में प्रगति लाने का निर्देश दिया।

पीपरा में मनरेगा विभाग में कार्यों की समुचित प्रगति नहीं होने पर नाराज हुए डीडीसी।

× How can I help you?