टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में आवास योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।जिसमें प्रखंड अंतर्गत सभी 12 पंचायतों से जुड़े आवास सहायक एवं सुपरवाइजर उपस्थित थे।बैठक में बारी बारी से सभी पंचायत में प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध लाभान्वित लाभुकों की समीक्षा की।जिसमें बताया गया कि टेढ़ागाछ के सभी पंचायतों में 2024-2025 में 492 आवास वितरण का लक्ष्य है।जिसमें लक्ष्य के विरुद्ध अबतक कुल 489 लाभार्थियों को आवास योजना की राशि देने का पूरी कर ली गयी है।
इसमें से 21 लाभार्थियों का राशि नहीं छोड़ी गई है।ऐसे में 21 लाभार्थियों का प्रक्रिया लंबित है।इससे भी जल्द से जल्द निष्पादन करने का बैठक में सख्त निर्देश दिया गया।इस बैठक में बीडीओ अजय कुमार ने बताया प्रखंड के सभी पंचायतों में आवास योजना का सफलतापूर्वक संचालन हो रहा है।
लंबित मामलों में सभी संबंधित आवास सहायक व सुपरवाइजर को सख्त निर्देश दिया गया है।वे सभी प्रक्रिया जल्द पूरा कर संबंधित लाभुकों को इस योजना का लाभ देने पर विशेष ध्यान दें।इस मौके पर सभी पंचायत के आवास सहायक अब सुपरवाइजर मौजूद थे।