Search
Close this search box.

किशनगंज:तीन दिनों से युवती लापता,परिजन परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम

स्वजनों को स्कूल जाने की बात कहकर घर से निकली युवती की तीन दिन बाद भी कोई अता पता नहीं चला है।इसे लेकर युवती के भाई ने कोचाधामन थाने में तहरीर दी है। मामला प्रखंड के पाटकोई कला पंचायत के घुरना गांव से जुड़ा है।

घुरना गांव निवासी भीमसेन कुमार सिंह ने कोचाधामन थाने में दिए आवेदन में जिक्र किया है कि 21 अक्तूबर की सुबह उसकी बहन भारती कुमारी स्कूल जाने की बात कहा कर घर से निकली थी ।

लेकिन अबतक लापता है। युवती की भाई भीमसेन कुमार सिंह ने अपनी बहन की सकुशल बरामदगी की मांग पुलिस प्रशासन से किया है।

किशनगंज:तीन दिनों से युवती लापता,परिजन परेशान

× How can I help you?