Search
Close this search box.

टेढ़ागाछ में दिव्यांगजनों के लिए 25 अक्टूबर को जाँच शिविर का होगा आयोजन : बीडीओ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आगामी 25 अक्टूबर को दिव्यांगजनो के दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआईडीकार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन किया जएगा।इस बाबत बुधवार को सभागार कक्ष में बीडीओ अजय कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।जिसमें दिव्यांग शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए आयोजित विशेष बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

इस बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रमोद कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक यशवंत कुमार, कल्याण पदाधिकारी अभिषेक आनंद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी अनील कुमार,कृषि पदाधिकारी गणेश सिंह ,तुसार मजुमदार, चक्रधर दास एवं सभी किसान सलाहकार, विकास मित्र, पंचायत सचिव,आशा फैसिलिटेटर सभी आवास सहयक, कार्यपालक व अन्य प्रखंड कर्मी उपस्थित थे।


बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 25 अक्टूबर को 10:00 बजे से शिविर का आयोजन होगा। विशेष शिविर में यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज में दिव्यांगता प्रमाण पत्र जिनका पूर्व से निर्गत हो, पहचान पत्र,आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस,बैंक पासबुक की छाया प्रति एवं फोटो की आवश्यकता होगी। बीडीओ ने अलग-अलग विभाग के कर्मियों को शिविर के सफल क्रियान्वयन निमित्त व्यापक प्रचार प्रसार एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विशेष शिविर के बारे में जानकारी साझा करने की बात कही।

बीडीओ ने बताया कि इस विशेष शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है,सभी पंचायत में ऑडिओ के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। उन्होंने बताया शिविर में निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्र का ऑनलाइन सत्यापन किया जाएगा।साथ ही उनका यूडीआईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज की जरूरत होगी। बीडीओ अजय कुमार ने जनप्रतिनिधि एवं कर्मियों को बताया कि विशेष शिविर में पंचायत वार काउंटर बनाया जाएगा। जिससे दिव्यांगजनों को जाँच व युडीआईडी कार्ड बनाने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए विशेष तैयारी की जाएगी।

टेढ़ागाछ में दिव्यांगजनों के लिए 25 अक्टूबर को जाँच शिविर का होगा आयोजन : बीडीओ

× How can I help you?