रिपोर्ट : निसार अहमद
किशनगंज के बहादुरगंज थाना क्षेत्र में दारुल उलूम चौक के पास मंगलवार रात्रि करीब 10 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने एक बाईक चालक को ठोकर मार दी। जहां बाईक के परखच्चे उड़ गए है साथ ही बाईक चालक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान बहादुरगंज थाना क्षेत्र के भौंरादोह निवासी मो.अरशद आलम के रूप में हुई है। जो दारुल उलूम चौक में ही गैरेज का दुकान चलाता है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक अपने एक स्टाफ को छोड़ने के लिए गया था। जहां स्टाफ को छोड़कर वो वापस आ रहा था। तभी हादसे का शिकार हो गया है। जहां घटना के बाद घटनास्थल पर लोगो का हुजूम लग गया है। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कारवाई में जुट गई है। हालांकि मौके से डंपर फरार हो गया है। जिसकी छानबीन पुलिस कर रही है।
Post Views: 40