Search
Close this search box.

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने 24 लाख रूपए की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

प्रतिनिधि/ किशनगंज

शहर के धरमगंज वार्ड संख्या 11 में नाला व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर किया। बता दे सड़क बंसी घोष के घर से बुलेट भगत के घर तक बनाई जाएगी। वहीं नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि नगर का विकास ही पहली प्राथमिकता।

इसी कड़ी में उन्होंने शिलान्यास किया है। वहीं उन्होंने बताया कि सड़क नहीं होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। यहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न होती रहती है जिससे आमजनों को काफी तकलीफो का सामना करना परता था।

बारिश के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती थी। इसी को ध्यान में रखते हुए RCC नाला ढक्कन सहित एवं पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा हैं। बता दे नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, वार्ड पार्षद प्रदीप ठाकुर, हरि अग्रवाल, पवन सिंह, कुमार साहिल, अजित गुप्ता, सौरभ सहित समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने 24 लाख रूपए की लागत से सड़क व नाला निर्माण कार्य का किया शिलान्यास

× How can I help you?