किशनगंज /प्रतिनिधि
राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना द्वारा तरंग कला एवं खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। दिनांक 21 से 25 अक्टूबर तक चलने वाले इस आयोजन में राज्य भर के कक्षा छह से आठ तक के वे बच्चे सम्मिलित हो रहे है जिन्होंने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में अपने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी कड़ी के तहत दिनांक 21 एवं 22 अक्टूबर को तरंग कला उत्सव के दौरान रंगोली, चित्रकला, नृत्य, मूर्तिकला, गायन एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में निधि चौधरी बतौर निर्णायक मंडल के सदस्य की भूमिका में रही। उन्होंने बताया कि सरकारी स्कूल के बच्चों ने काफी बेहतर प्रदर्शन किया हमारे लिए विजेताओं का चयन करना भी मुश्किल हो गया था। साथ ही scert का बहुत धन्यवाद कि सरकारी विद्यालय के बच्चों के लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया।
राज्य द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था बच्चों के लिए की गई है। विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले सभी बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में निधि चौधरी को भी सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम का बेहतरीन मंच संचालन श्री जैनेंद्र दोस्त द्वारा किया गया। ऐसे कार्यक्रम से बच्चों का मनोबल काफी बढ़ता है। अभिभावकों में भी खुशी की लहर है।