Search
Close this search box.

दिघलबैंक में कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ,भक्तों में उत्साह

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिघलबैंक /प्रतिनिधि

हाड़ीभिट्ठा दिघलबैंक में मंगलवार को कलश शोभायात्रा के साथ श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ हुआ। कलश शोभायात्रा में कामधेनु आश्रम अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आशुतोष दास जी महाराज,मुख्य यजमान हरि प्रसाद सिंह,कमला देवी एवं सपरिवार सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए।

गाजे बाजे के साथ यज्ञ स्थल से निकली शोभायात्रा  दिघलबैंक पेट्रोल पंप के रास्ते हरूवाडांगा,कास्टोला से आगे बढ़ते हुए हाड़ीभिट्ठा कनकई नदी में पवित्र जल भरते हुए पूरे हाड़ीभिट्ठा गांव का परिभ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पहुँची।

एवं दोपहर करीब 2बजे सप्ताह ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस गणेशादि पूजन के साथ शुभारंभ हुआ। श्री मद भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के मुख्य यजमान हरि प्रसाद सिंह ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 29 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रत्येक दिवस दोपहर 2 बजे से सायं 6 बजे तक कथा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में काली प्रसाद सिंह, रंजना देवी,कुमुद रंजन सिंह,भीष्मा देवी,दीपक सिंह,राजेश सिंह,संजय सिंह, उद्धव सिंह,प्रज्ञान सिंह, वैभव सिंह, कृतिसिंह,विवेक सिंह,देवस्थ सिंह सहित समस्त गांववासी श्रद्धा मन से जुटे हुए हैं ।

दिघलबैंक में कलश शोभायात्रा के साथ भागवत कथा का हुआ शुभारंभ,भक्तों में उत्साह

× How can I help you?