किशनगंज/प्रतिनिधि
किशनगंज शहर के मड़ुआ टोली में सिलेंडर ब्लास्ट से एक ही परिवार के 5 बच्चे झुलस गए ।घटना के बाद इलाके में अफरा तफरी मच गया। आनन फानन में सभी बच्चों को MGM मेडिकल कॉलेज लाया गया जहा बच्चो का इलाज चल रहा है ।घायलों में नूरसदा खातून 12 वर्ष, आयन खातून 8 वर्ष,तनवीर अलम 10 वर्ष व मोहम्मद अली 16 वर्ष सभी एक ही परिवार के है ।
जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।बताया जाता है की घर में महिला गैस पर खाना बना रही थी।उसी दौरान पाइप में आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट कर गया ।वही आवाज सुनकर पास के चौक में खड़ा एक बच्चा अन्य बच्चे को बचाने पहुंचा।वह भी झुलस गया।घटना की सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष संदीप कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल बच्चों को पुलिस के वाहन में बिठाकर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया गया।घटना स्थल पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट चुकी थी।
सूचना पर अग्निशमन विभाग की टीम में अग्निशामलय पदाधिकारी मदन कुमार के नेतृत्व में घटना स्थल पहुंची।टीम के द्वारा आग पर तुरंत ही काबू पा लिया गया।इस घटना के बाद परिजनों और गांव में मातम पसरा हुआ है।