टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत धवेली पंचायत स्थित लोधाबाड़ी एवं धापर टोला में रेतुआ नदी का कटाव जारी है।जिससे स्थानीय ग्रामीण परेशान है।स्थानीय ग्रामीणों ने शनिवार को धवेली पंचायत के पूर्व मुखिया नजाम उद्दीन के साथ किशनगंज जाकर सांसद डॉ० जावेद आजाद से मिल कर लोधाबाड़ी एवं धापर टोला में हो रही कटाव को रोकने के लिए कटाव रोधी कार्य कराने की गुहार लगाई है।
इस बाबत ग्रामीणों ने माननीय सांसद डॉक्टर जावेद आजाद को लिखित आवेदन देकर कटाव स्थल पर कटाव रोधी कार्य कराने की मांग की है।इस दौरान सांसद डॉ०जावेद आजाद ने ग्रामीणों को जल्द ही कटाव रोधी कार्य कराने का आश्वासन दिया है।उन्होंने कहा आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है।वे इस कार्य को बहुत जल्द करा देंगे।उन्होंने बताया वे इस संबंध में दिशा बैठक में जिला पदाधिकारी से बात करेंगे।इस मौके पर स्थानीय ग्रामीणों में सलाउद्दीन, साकीन आलम,सजाम, शाहिद आलम,वाहीद आलम,हफीज उद्दीन आदि लोग मौजूद थे।