Search
Close this search box.

सुपौल के वीरपुर गोल चौक पर बहराइच हिंसा में मारें गये गोपाल मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट–राजीव कुमार

यूपी के बहराइच जनपद के महाराजगंज में मूर्ति विसर्जन जुलूस में डीजे को लेकर हुए बवाल में मंदसौर निवासी राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर पूरे देशभर के हिन्दू संगठनों में आक्रोश है। वहीं हिन्दू धर्म रक्षा समिति वीरपुर के द्वारा वीरपुर गोल चौक पर गोपाल मिश्रा के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।

जहां कार्यकर्ताओं ने गोपाल मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और कहा कि दोषियों का एनकाउंटर होना चाहिए। इस विषय पर मुख्य पार्षद सुशील कुमार एवं संगठन के महासचिव अभय सिंह ने कहा कि गोपाल मिश्रा की बर्बरता पूर्वक हत्या की गई है। बहराइच में जिस प्रकार से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन यात्रा पर हमला किया गया।

एक व्यक्ति को पकड़कर मस्जिद में खींचा गया और यातना देकर मारा गया। उसे गोलियां भी मारी गईं। वह हिंदू समाज के लिए बड़ी चुनौती की तरह है। उन्होंने कहा कि बहराइच ही क्यों, पूरे देश में यही ट्रेड चल पड़ा है। कभी शोभा यात्राओं पर, कभी गरबा पंडाल में, कभी गणेश पूजन पर हमले हो रहे हैं। हमारा हर त्योहार तनाव से गुजर रहा है। इसे हमारा समाज स्वीकार नहीं करेगा। अगर इसी ढंग से हिंदू भी सोचने लगा कि हिंदू बहुल क्षेत्रों से, मंदिरों के आगे से मुस्लिमों की धार्मिक यात्राएं नहीं निकलेंगी तो फिर क्या होगा। इसलिए अपनी मानसिकता बदलें। हिंदू समाज भी उसी भाषा में जवाब देने लगा तो परिणाम विपरीत होंगे।

सुपौल के वीरपुर गोल चौक पर बहराइच हिंसा में मारें गये गोपाल मिश्रा को दी गई श्रद्धांजलि

× How can I help you?