किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिले की विभिन्न समस्याओं को लेकर पूर्व विधायक कोचाधामन सह पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सह जदयू जिलाध्यक्ष किशनगंज मुजाहिद आलम ने जिला पदाधिकारी किशनगंज विशाल राज से उनके कार्यालय में मिलकर उन्हें मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि पिछ्ले महीने जिले में आई बाढ़ से ज़िले की एक बड़ी आबादी प्रभावित हुई है। परन्तु बहुत सारे प्रभावित परिवारों को जी आर राशि नहीं मिल पाया है।जिले में जितनी जी आर राशि मिली है वो नाकाफी है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी किशनगंज से छुटे हुए लोगों का सर्वे करवाकर जी आर राशि भुगतान हेतु उचित कार्रवाई की मांग की गई है।इस संबंध में कैरी बीरपुर, मजकुरी, बलिया,कठामठा पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा समर्पित मांग पत्र जिला पदाधिकारी को सौंप दिया गया है।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में संबंधित अंचलाधिकारी को निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री सात निश्चय हर घर नल का जल योजना के अधीन PHED विभाग द्वारा निर्मित पम्प के पम्प चालकों के मानदेय का भुगतान समय पर नहीं होने के कारण पम्प चालकों काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किशनगंज प्रखंड अंतर्गत सिंधिया जामे मस्जिद के निकट पम्प पिछले कुछ महीनों से खराब होने के कारण लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति नहीं हो पा रही है।
कोचाधामन अंचल क्षेत्र में अग्नि कांड में पालतू जानवरों के जलकर हुए मौत पर पशुपालकों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं हो पाया है।जिला पदाधिकारी के न्यायालय ने लंबित भू विवादों के त्वरित निपटारे का आग्रह किया है।