टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित बीडीओ कार्यालय कक्ष में बीडीओ अजय कुमार ने विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की।इस बैठक में प्रखंड कर्मियों के साथ साप्ताहिक कार्य का लेखा-जोखा लिया गाया।इस बैठक में पंचायती राज पदाधिकारी व प्रखंड स्वच्छता समन्वयक दीपक कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हुए। इस बैठक में सभी पंचायत के पंचायत सचिव तकनीकी सहायक, विकास मित्र, कार्यपालक सहायक उपस्थित थे।
बीडीओ ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विकासात्मक योजना मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना, बिहार लोहिया स्वच्छता अभियान,कबीर अंत्येष्ठि,जलनल योजना, डब्लुपीयु भवन, पंचायत सरकार भवन,सार्वजनिक शौचालय निर्माण,15वीं वित्त योजना, सोख्ता निर्माण, वृद्धा पेंशन योजना,जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र आदि विभिन्न योजनाओं सहित सभी सरकारी योजनाओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में सभी पंचायत सचिव, कार्यपालक सहायक, कंप्यूटर ऑपरेटर व अन्य मौजूद थे।