ज़िला पदाधिकारी विशाल राज ने अंचल कार्यालय बहादुरगंज का किया औचक निरीक्षण,दिये कई निर्देश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

ज़िला पदाधिकारी विशाल राज ने बुधवार को बहादुरगंज अंचल कार्यालय पहुँचकर अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।जहाँ निरीक्षण के क्रम में ज़िला पदाधिकारी विशाल राज द्वारा मोटेशन,परिमार्जन,ई मापी,आधार सीडिंग सहित अभियान बसेरा की जाँच की गई। जाँच के क्रम में कुल 1000 पेंडिंग मोटेशन,400 पेंडिंग परिमार्जन,32 पेंडिंग ई मापी के संदर्भ में विस्तृत जानकारी लेकर जल्द से जल्द पेंडिंग कार्यों को समाप्त करने व इसकी संख्या शून्य करने का निर्देश अंचलाधिकारी आशीष कुमार को दिया ।

साथ ही साथ ज़िला पदाधिकारी निरीक्षण के दौरान आधार सीडिंग की भी जानकारी से अवगत हुए।जहाँ अबतक 57 प्रतिशत आधार सीडिंग किए जाने की बात प्रकाश में आयी जिसे शत प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया।वहीं अभियान बसेरा के तहत 28 प्रतिशत लोगों का नाम अबतक होने की बात ज़िला पदाधिकारी के समक्ष अँचलाधिकारी द्वारा कही गई।

जिसके फलस्वरूप ज़िला पदाधिकारी द्वारा नदी की ज़मीन सहित डिस्ट्रिक्ट बोर्ड,ब्क़ासत बिहार पर बसे लोगों को सरकारी ज़मीन आवंटित करने का निर्देश दिया गया। इस दौरान मुख्य रूप से अँचलाधिकारी बहादुरगंज आशीष कुमार सहित अंचल कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मी मौजूद रहे।

ज़िला पदाधिकारी विशाल राज ने अंचल कार्यालय बहादुरगंज का किया औचक निरीक्षण,दिये कई निर्देश

error: Content is protected !!