किशनगंज /प्रतिनिधि
नगर परिषद अध्यक्ष पार्षद इंद्रदेव पासवान के द्वारा शहर के अलग अलग छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान वार्ड पार्षद सुशांत गोप एवं नगर परिषद के कनीय अभियंताओं की टीम मौजूद थी।
मिली जानकारी के मुताबिक देवघाट खगड़ा, राम जानकी घाट, धोबी घाट, गांधी घाट, उत्तर पाली घाट ,घोड़ा मारा, कजला मनी ,डुमरिया सहित अन्य स्थानों पर नगर परिषद के द्वारा निर्मित छठ घाटों का निरीक्षण किया गया।इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों को घाटों की सफाई,रंग रोगन सहित अन्य निर्देश दिए गए ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो ।
नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा कि लोक आस्था के महापर्व को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है और जल्द ही साफ सफाई आदि का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भ्रमण के दौरान कुल 41 छठ घाटों की साफ सफाई रंग रोगन तथा विधि व्यवस्था काली पूजा से पूर्व करने का निर्देश दिया गया है ।इस मौके पर स्वरूपम राज,अबू बकर सहित अन्य लोग मौजूद थे ।