बहादुरगंज/किशनगंज
बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमीत मध्य विद्यालय भौरादह सहित प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहाँ प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय भौरादह, आदर्श मध्य विद्यालय बहादुरगंज सहित अन्य विद्यालयों में अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया गया।
वहीं इस अवसर पर उत्करमीत मध्य विद्यालय भौरादह में शिक्षिका तृप्ति चटर्जी ने अंतरराष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि संक्रमण से बचने के लिए हाथ धोना जरूरी है। साथ ही साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है।
इस दौरान हाथ धुलाई के छह चरण, हाथ नहीं धोने से कौन कौन से बीमारियां होती है, स्वस्थ रहने का क्या राज है के बारे में विस्तार से बताया गया और अंत में बच्चों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। वहीं इस मौके पर विद्यालय के कार्यरत शिक्षक शकील आलम,शंभु प्रसाद सिन्हा,शिक्षिका दीप ज्योति सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे।