Search
Close this search box.

खुरखुरिया घाट में पुल नहीं रहने से होती है कठिनाई,पुल निर्माण की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत हवाकोल पंचायत स्थित खुरखुरिया घाट में रेतुआ नदी में पुल नही रहने से नदी पार करने में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।लोग यहाँ अपनी जान को जोखिम में डालकर नाव पर सवार होकर नदी पार करते हैं। बताते चलें कि कलियागंज एवं पलासी क्षेत्र की लाइफ लाइन माने जानेवाली खुरखुरिया घाट में नाव पर यात्रा करना जोखिम भरा सफर है।

रेतुआ नदी में स्थानीय लोगों द्वारा वर्षों से पुल निर्माण की मांग स्थानीय सांसद एवं विधायक व जिला प्रशासन से की जा रही है, लेकिन समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। ज्ञात हो कि इस होकर प्रत्येक दिन दर्जनों साइकिल एवं मोटरसाइकिल सवार लोगों का आवागमन हुआ करता है। रोजमर्रे की जरूरत को पूरा करने के लिए आज भी यहाँ के स्थानीय लोगों को बाइक लेकर जाने के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

इस मार्ग से टेढ़ागाछ क्षेत्र के,चैनपुर, बेतबाड़ी, हवाकोल, दर्जन टोला, खजूरबाड़ी,गम्हरिया, देवरी,रहमतपुर, पंखाबाड़ी, डाकपोखर, धाधर लोचा,बैगना,गिल्हनी, तेधरिया आदि दर्जनों गांव के लोगों का आवाजाही इसी होकर हुआ करता है।गौरतलब है कि बरसात में जिला मुख्यालय, अस्पताल व नजदीकी बाजार सहित अन्यत्र जगहों तक जाने आने के लिए खुरखुरिया घाट से गुजरना पड़ता है।

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आरसीसी पुल की मांग की जा रही है, लेकिन अबतक कोई तारणहार नहीं मिला।खुरखुरिया घाट पर पुल की निर्माण की मांग को अमलीजामा पहनाने वाले शायद कौन होंगे किसी को नहीं मालूम,फिरभी स्थानीय ग्रामीणों ने जिला पदाधिकारी से खुरखुरिया घाट पर पुल निर्माण कराने की मांग की है।

खुरखुरिया घाट में पुल नहीं रहने से होती है कठिनाई,पुल निर्माण की मांग

× How can I help you?