किशनगंज में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

खेल विभाग,बिहार सरकार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन, किशनगंज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित राज्य स्तरीय वार्षिक खेल कार्यक्रम के अन्तर्गत मंगलवार को खगड़ा स्थित सम्राट अशोक भवन में राज्य स्तरीय विधालय शतरंज (बालक U-14/17/19) खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजन दिनांक 15 से 17 अक्टूबर तक चलेगा। राज्य स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता व प्रशिक्षु आईएस प्रद्युमन सिंह यादव ने दीप प्रज्वलित कर किया।

अतिथियों के सम्मान में बालिका उच्च विधालय के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। चेस प्रतियोगिता का शुभारंभ बिहार गीत के साथ किया गया। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए उप विकास आयुक्त स्पर्श गुप्ता ने कहा कि जो खिलाड़ी जिले स्तर में बेहतर प्रदर्शन किया है, उन्हें राज्य स्तर पर होने वाली स्पर्धा में भाग लेने का मौका मिला है। शतरंज एक दिमाग का खेल है, जिसके खेलने से मानसिक व्यायाम होता है , ये हमारे जीवन में मनोरंजन का साधन है। इससे शारीरिक कसरत के साथ मन का तनाव भी कम होता है। बिहार सरकार के द्वारा खेल को लेकर कई कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सभी जिले से आये हुए खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे है। हम सभी से अच्छे खेल प्रदर्शन करने का उम्मीद करते है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए शतरंज प्रतियोगिता के प्रतिभागी के साथ शतरंज खेल, जिससे बच्चों में उत्साह बढ़े उन्होंने बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित भी किया। साथ ही जिलों से आए सभी खिलाड़ियों व दल के साथ शिष्टाचार मुलाकात किया।

उपाधीक्षक, शारीरिक शिक्षा सह कला एवं संस्कृति पदाधिकारी ने बताया कि राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता बालक वर्ग के अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 आयु वर्ग में होगी । सभी आयु वर्ग में कुल एकतीस जिला से लगभग दो सौ अठहत्तर प्रतिभागी तथा लगभग 76 दल प्रभारी भाग लें रहे हैं। जिला में आगंतुक प्रतिभागियों एवं दल प्रभारी के आवासन और भोजन की व्यवस्था खेल भवन पर की गई है। उन्होंने कहा कि प्रथम चार विजेता खिलाड़ी को ट्रॉफी, मेडल और प्रशस्ती पत्र प्रदान किया जाएगा । चयनित प्रतिभागी खिलाड़ियों को राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस प्रद्युमन कुमार, जिला आपदा पदाधिकारी आदित्य कुमार, डीपीओ रागनी कुमारी, डॉ0 देवेन्द्र कुमार, रेडक्रॉस के सचिव मिक़्क़ी साहा आदि उपस्थित हुए ।

[the_ad id="71031"]
[democracy id="1"]
[the_ad id="71025"]
[the_ad id="71031"]

किशनगंज में राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

error: Content is protected !!