टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डाकपोखर पंचायत स्थित रहमतपुर से धाधर जाने वाली नवनिर्मित मुख्यमंत्री सड़क स्टील भट्ठा के निकट विगत कई वर्षों से ध्वस्त है।जिसके कारण राहगीरों को इस होकर आने जाने में परेशानी हो रही है। फिर भी संबंधित विभाग के अधिकारी बेखबर हैं।गौरतलब है कि स्थानीय लोगों द्वारा बार बार जनप्रतिनिधियों से मिलकर डायवर्सन का पक्कीकरण कराने की मांग की जा रही है।
लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण लोग कच्ची डायवर्सन के सहारे आवागमन करने को मजबूर है। स्थानीय ग्रामीण प्रवीण कुमार दास एवं जय नारायण सिंह ने कहा कि उनलोगों ने विधायक एवं सांसद व जिला पदाधिकारी को आवेदन दे दे कर थक चुके हैं।
लेकिन समस्या का आज तक निदान नहीं हो पाया है। आज भी लोग के ध्वस्त सड़क होकर आवागमन करने को मजबूर हैं। जबकि यह सड़क जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय को जोड़ती है। दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन इसी सड़क से होती है।इसके बाबजूद भी विभागीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि संवेदनहीन हैं।