किशनगंज में पौआखाली थाना क्षेत्र में नहाने के दौरान एक युवक नदी में डूबकर लापता हो गया है। जहां मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम के द्वारा युवक की खोजबीन की जा रही है, वही युवक के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पौआखाली थाना क्षेत्र के बरचौंदी पंचायत के मीरभित्ता गांव में एक युवक रविवार शाम मेची नदी में डूब गया है। लापता युवक की पहचान मीरभित्ता के रहनेवाले अजीमुद्दीन (उम्र 30 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में लापता युवक के पिता पसीरुद्दीन ने बताया कि बीते रविवार दोपहर को उनके बेटा खेती करने के लिए गया हुआ था। जब देर शाम तक नही लौटा तब उसकी खोजबीन शुरू की तो देखा की मेंची नदी के किनारे उसके बेटे के कपड़े पड़े हुए हैं जिसे देखकर उन्हें पता चला कि उनका बेटा नदी में नहाने गया था।
इसके बाद घटनास्थल पर सैकड़ो लोगों की भीड़ जुड़ गई और स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम को दी। साथ ही रविवार देर शाम तक युवक की खोजबीन स्थानीय गौताखोरो के द्वारा किया गया मगर युवक नहीं मिला। इसके बाद सोमवार सुबह 11 बजे एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची और युवक की तलाश कर रहे है। मगर अबतक युवक का पता नही चल पाया है।
इधर इस घटना से जहां एक तरफ इलाके में मातम पसरा हुआ है वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। साथ ही मौके पर पहुंची पौआखाली थाना के अपर थाना अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और अन्य पुलिस कर्मी घटनास्थल पर नजर बनाए हुए है। युवक के लापता होने की सूचना मिलते ही मौके पर कई जनप्रतिनिधि का भी आना जाना लगा हुआ है।