किशनगंज:सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के धर्म गंज स्थित भाजपा कार्यालय में सदस्यता अभियान 2024 के दूसरे चरण को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर एवम वंदे मातरम गीत गायन के उपरांत हुआ।कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि विधान पार्षद अशोक अग्रवाल , जिला प्रभारी मनोज सिंह उपस्थित रहे। भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप की अध्यक्षता में आयोजित कार्यशाला में बताया गया की 30000 से अधिक लोगो को सदस्य बनाया गया है ।और आगामी 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक 15 दिनों तक विशेष सदस्यता अभियान चलेगी ।जिसके निमित्त सदस्यता राशिद प्रभारी को सुपुर्द किया गया है।भारतीय जनता पार्टी संघटनात्मक चुनाव के लिए सक्रिय सदस्य का होना अनिवार्य होता है।

जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने कार्यशाला में मंडल अध्यक्ष सदस्यता टोली सदस्य एवं मंडल के प्रभारी के बीच सक्रिय सदस्य बनाए जाने को लेकर पूरा विवरण विस्तार से बताया ।वहीं मुख्य वक्ता अशोक अग्रवाल ने कहा की सभी मंडलों में सक्रिय सदस्य बनना अनिवार्य है। बैठक में मंच का संचालन सदस्यता टोली सदस्य अनुपम ठाकुर ने किया ।इस मौके पर गोपाल मोहन सिंह, महामंत्री बिजली सिंह, लखन लाल पंडित, मनीष सिन्हा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

किशनगंज:सदस्यता अभियान को लेकर कार्यशाला का हुआ आयोजन

error: Content is protected !!