Search
Close this search box.

टेढ़ागाछ में पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह

दुर्गा पूजा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर बनाये हुए हैं। गुरुवार को बीडीओ अजय कुमार,सीओ शशि कुमार, थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम एवं सीमा शस्त्र बल के जवानों ने दुर्गापूजा को सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने को लेकर फ्लैग मार्च निकाल कर लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील की।

थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम के नेतृत्व में सहायक थानाध्यक्ष संतोष कुमार सहित पुलिस बल के जवानों के साथ सीमावर्ती क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर पूजा पंडालों का निरीक्षण किया गया। बीडीओ अजय कुमार ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है।

फ्लैग मार्च थाना से निकलकर सीमा सड़क होते हुए मंदिर चौक ,कॉलेज चौक, फुलबडिया बाजार, झाला चौक, धवेली, मटियारी,झुनकी चौक, बेणूगढ, मुसहरा,फाराबाड़ी, फुटानी चौक, सुहिया हॉट सहित ग्रामीण क्षेत्र के विभिन्न गली मोहल्लों का भ्रमण करते हुए पुनः थाना पहुंचा।

दुर्गापूजा को लेकर इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पुलिस नजर रख रही है। इसके लिए भारी संख्या में पुलिस बलों की ड्यूटी लगाई गई है। सीओ शशि कुमार ने लोगों से दुर्गा पूजा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की। प्रखंड मुख्यालय के सभी पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पूजा स्थलों के आसपास वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। फ्लैग मार्च में बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार थानाध्यक्ष मो० इजहार आलम,सहायक थानाध्यक्ष संतोष कुमार व टेढ़ागाछ पुलिस बल एवं एसएसबी के जवान आदि शामिल थे।

टेढ़ागाछ में पुलिस प्रशासन द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च, शांतिपूर्ण माहौल में त्यौहार मनाने की अपील

× How can I help you?