Search
Close this search box.

अररिया:बाढ़ पीड़ितो ने विधायक से मुलाकात कर समस्याओं से करवाया अवगत,विधायक मंचन केशरी ने मदद का दिया भरोसा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

रिपोर्ट :बिपुल विश्वास

फारबिसगंज विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत बथनाहा ,अमौना पंचायत के सैकड़ो बाढ़ पीड़ितो ने विधायक मंचन केशरी से उनके कार्यालय में मुलाकात कर समस्याओं से अवगत करवाया है।इस मौके पर बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने बताया
की बाढ़ की वजह से उनका सारा सामान बर्बाद हो चुका है और रोजी रोटी पर संकट मंडरा रहा है जिसे लेकर विधायक से मदद की गुहार लगाने पहुंचे है।पीड़ितो ने बताया की बाढ़ ने उनकी जिंदगी को तहस-नहस कर दी है.

सरकार की तरफ से अभी तक जो मिला वह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है ।पीड़ितो ने पंचायत को बाढ़ ग्रस्त घोषित करते हुए सहायता राशि उपलब्ध करवाने की मांग की है।इस मौके विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ़ मंचन केशरी ने अंचल पदाधिकारी से वार्ता कर पंचायत के सभी लोगों को सूचीबद्ध करने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने की बात कही।

श्री केशरी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित किया गया है और इसको लेकर कार्य हो रहा हैं उन्होंने कहा फारबिसगंज विधानसभा क्षेत्र के आधे से अधिक पंचायत बाढ़ प्रभावित है जहां पर अधिकारियों के द्वारा पीड़ित परिवार की सूची बनाई जा रही है और जल्द ही सरकार के द्वारा राहत कार्य कराया जाएगा |

अररिया:बाढ़ पीड़ितो ने विधायक से मुलाकात कर समस्याओं से करवाया अवगत,विधायक मंचन केशरी ने मदद का दिया भरोसा

× How can I help you?