किशनगंज/राजेश दुबे
माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मी ही निकला मास्टर माइंड।मालुम हो की माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से हुई लूट की घटना का पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सफलता पूर्वक उद्बेधन कर लिया है ।गौरतलब हो की गुरुवार की संध्या को जिले के दिघलबैंक प्रखंड अंतर्गत धनतोला आमबाड़ी के निकट बाइक सवार बदमाशो ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर उत्तम बर्मन को गोली मार कर 8 लाख 40 हजार रुपए लूट कर फरार हो गए थे ।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने पत्रकार वार्ता कर बताया की घटना के बाद एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था।जिसके बाद वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिए जब जांच की गई तो पूरे मामले का परत दर परत खुलासा हो गया ।
उन्होंने कहा की दिघलबैंक निवासी अरविंद कुमार जो की माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मी है उसके द्वारा पूरे घटना की साजिश रची गई ।उन्होंने कहा जदिया निवासी विकास और जीवन की मदद से टीम में अन्य लोगो को शामिल किया गया।
उन्होंने कहा की लूट की घटना में शामिल तीन लोगो को गिरफ्तार किया गया है साथ ही 2 लाख 95 हजार रुपए ,देशी कट्टा ,चार मोबाइल बरामद किया गया है ।पुलिस द्वारा अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।पत्रकार वार्ता में एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।