किशनगंज /प्रतिनिधि
शनिवार को बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में फुटबॉल मैच के फाइनल का आयोजन किया गया। समारोह में स्कूल के डायरेक्टर त्रिलोक चंद्र जैन, कोषाध्यक्ष राजकरण दफ्तरी और ज्वाइंट डायरेक्टर अजय कुमार बैद ने आकर इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाकर बच्चों के अंदर खेल भावना के उत्साह को दुगुना कर दिया।
छात्रों ने खेल को बहुत ही उत्साह के साथ खेला। राष्ट्रगान के बाद दिन के कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जूनियर वर्ग में गांधी हाउस ने बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल के स्टेडियम में रोमांचक फाइनल में 1-1 से ड्रा के बाद पेनल्टी शूटआउट में नेहरू हाउस को 4-2 से हराकर ये फाइनल जीता।
गांधी हाउस के इनकियाद रजा की बदौलत गोल की बराबरी हुई और मैच को पेनल्टी शूटआउट में पहुंचा दिया। इसके बाद अनिक दास, इनकियाद रजा, अनिकेत कुमार साहा और अंश कुमार ने पेनाल्टी शूटआउट में बहुत ही शानदार गोल दागकर गांधी हाउस को 4-1 से विजय दिलाई। सीनियर वर्ग में सुभाष हाउस और नेहरू हाउस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया।
सुभाष हाउस की तरफ से उत्तम कुमार ने एक बहुत ही शानदार गोल दागकर सुभाष हाउस को जीत दिलाई।खेल समाप्ति के उपरांत डायरेक्टर, कोषाध्यक्ष और ज्वाइंट डायरेक्टर के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या और उप प्रधानाचार्य ने प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम के अंत में हमारे स्कूल की प्रधानाचार्य अंकिता जैन ने त्रिलोक चंद्र जैन, राज करण दफ्तरी और अजय कुमार बैद को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया और छात्रों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।