किशनगंज /प्रतिनिधि
सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा शनिवार को वृद्धजन के समाज में सेवा, सम्मान, समर्पण हेतु जागरूकता कार्यक्रम आदर्श मध्य विद्यालय सिमलबारी में आयोजन किया गया।
जिसमें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक , रवि शंकर तिवारी, बुनियाद केंद्र के जिला प्रबंधक नूरी बेगम, बुनियाद केंद्र के सभी कर्मी, प्रधानाध्यापक मो.मतिउर रहमान सभी शिक्षक ,एवं बच्चो के द्वारा शपथ लिया गया कि हम सभी लोग वृद्धजन का सम्मान का भाव रखने का देखभाल करेंगे साथ ही साथ निबंध प्रतियोगिता किया जिसका शीर्षक “वृद्धजन का समाज में महत्व “था।
Post Views: 57