Search
Close this search box.

सुहिया गाँव में रेतुआ नदी का तांडव जारी ,कटाव से दर्जनों घर नदी में विलीन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार

टेढ़ागाछ प्रखंड अंतर्गत चिल्हनियां पंचायत स्थित वार्ड नंबर 09 सुहिया गाँव रेतुआ नदी के कटाव में उजड़ गया है।विगत कई दिनों से सुहिया गाँव के पीड़ित परिवारों ने स्थानीय प्रशासन से बचाव कार्य कराने की गुहार लगा रही है,लेकिन कटते हुए घरों की तस्वीर लेकर राजस्व कर्मचारी व अन्य लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन को रिपोर्ट भेजी गई।

स्थानीय जिला परिषद भी कटाव का जायजा लेने के बाद जिला पदाधिकारी से कटाव पीड़ित परिवारों की सहायता करने व कटावरोधी कार्य कराने का भरोसा दिया था,परन्तु किसी ने अबतक कोई बचाव कार्य नहीं किया।जिसके कारण गुरुवार को अचानक रेतुआ नदी में फिर से बाढ़ आ गयी है।जिसके कारण गांव में कटाव और भी तेजी से होना शुरू हो गया है।

स्थानीय ग्रामीणों ने बताया विगत 28 सितंबर से अबतक सुहिया गाँव के दो दर्जन से अधिक घर रेतुआ नदी में कटकर विलीन हो गया।पीड़ित परिवारों का सारा सामान बर्बाद हो रहा है,लेकिन प्रशासन कुछ नहीं कर रही है।

पीड़ितों ने बताया उनका मकान उनके आँखों के सामने नदी में समा गया और वह देखते रहे वह अपना घर नदी में कटने से नहीं बचा पाया।वे कटाव रोधी कार्य कराने के लिए प्रशासन से गुहार लगाते रहे लेकिन प्रशासन मौन है।पीड़ित परिवारों ने जिला पदाधिकारी से कटाव रोधी कार्य करने एवं उन्हें सहायता करने की मांग की है।

सुहिया गाँव में रेतुआ नदी का तांडव जारी ,कटाव से दर्जनों घर नदी में विलीन

× How can I help you?