टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार से नवरात्रि का पूजा आरम्भ हो गया है।इस अवसर पर क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा मंदिरों व पूजा स्थलों में विधिनुसार कलश स्थापना कर नवरात्रि की पूजा आरम्भ की गई। विभिन्न दुर्गा मंदिरों में प्रथम पूजा में भाग लेने को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखी गई।
इधर मटियारी दुर्गा मंदिर कमिटी ने कलश स्थापना को लेकर सुबह शोभा यात्रा निकाली।शोभायात्रा में भारी संख्या में महिलाएं व अन्य श्रद्धालु शामिल थे।कलश शोभायात्रा मटियारी दुर्गा मंदिर परिसर से पुल चौक झुनकी पहुँची वहां धार में जल भरने के बाद बेलबाड़ी होता हुआ मटियारी मंदिर परिसर पहुँचकर कलश रखा।
पूजा कमिटी के अध्यक्ष गौतम कुमार साह ने बताया हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ विधिवत मां दुर्गा की पूजा शुरू हो गई है।इस वर्ष भी सरकार द्वारा दिये निर्देशों का पालन करते हुए पूजा की तैयारी की गयी है।मंदिर परिसर को बेहतर तरीके से स्वच्छता के साथ सजाया जा रहा है।
इस वर्ष मंदिर परिसर के बाहर त्वरण द्वार लगाया जाएगा।पूजा- पाठ के साथ-साथ कमिटी द्वारा आसपास में साफ-सफाई से लेकर श्रद्धालुओं के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है।गौरतलब है कि प्रथम पूजा की शुरुआत से श्रद्धलुओं में भक्तिभाव का माहौल है।इस मौके पर बीडीओ अजय कुमार,सीओ शशि कुमार, थानाध्यक्ष मोहम्मद इजहार आलम, सहायक थानाध्यक्ष संतोष कुमार, सब इंस्पेक्टर महेंद्र प्रसाद यादव ,मनीषा कुमारी सब इंस्पेक्टर विकास कुमार, सरोज कुमार प्रमुख उजाला परवीन प्रतिनिधि तौसीफ आलम, धीरेंद् प्रसाद गौतम साह,लक्ष्मी प्रसाद सह व अन्य पुलिसकर्मी शोभायात्रा में शामिल थे।