Search
Close this search box.

किशनगंज में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को बदमाशो ने मारी गोली, लाखो रूपया लूट कर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/प्रतिनिधि

जिले के दिघलबैंक प्रखंड में दिनदहाड़े माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को गोली मारने का मामला प्रकाश में आया है ।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई।मिली जानकारी के अनुसार जागरण माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर उत्तम बर्मन , उम्र 35 साल अन्य कर्मियो संग बाइक से धनतोला स्थित स्टेट बैंक की शाखा में रूपया जमा करवाने जा रहे थे ।

स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गणेश सिंह ने बताया की ठुकनाबस्ती के निकट पूर्व से घात लगाकर बैठे लुटेरों ने सीधे बैंक कर्मी पर गोली चला दिया जिससे गोली कंधे पर जा लगी और बैंक कर्मी वही सड़क पर गिर गये।जिसके बाद बदमाश रुपए से भरा बैग ले कर फरार हो गए।उन्होंने बताया की लगभग 8 लाख 50 हजार रुपए लूट कर बदमाश फरार हुए है।


घटना के बाद साथी बैंक कर्मी उन्हें उठाकर दिघलबैंक स्थित आवास पर पहुंचे ।जिसके बाद स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी गई।सूचना के बाद मौके पर पहुंचे दिघलबैंक थानाध्यक्ष द्वारा घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।जहा से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां घायल का इलाज चिकित्सकों के द्वारा किया जा रहा है।

दिनदहाड़े घटी इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।वही टाउन थाना अध्यक्ष संदीप कुमार भी दल बल के साथ एमजीएम मेडिकल कॉलेज पहुंचे ।उन्होंने बताया की घायल फिलहाल खतरे से बाहर है ।

एसडीपीओ 2 मंगलेश कुमार सिंह ने कहा की मामले की जांच की जा रही है और एफएसएल टीम को भी सूचित किया गया है।उन्होंने कहा की जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

किशनगंज में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के मैनेजर को बदमाशो ने मारी गोली, लाखो रूपया लूट कर हुए फरार,जांच में जुटी पुलिस

× How can I help you?