कोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम
प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय मोहन मारी,सोन्था, गरगांव, बड़ीजान,गौरामनी,हल्दीखोड़ा,धनपतगंज,बारह मसिया, धनपुरा, शाहिद एजुकेशन सेंटर मिर्जाबाग समेत अन्य शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इसे लेकर शाहिद एजुकेशन सेंटर मिर्जाबाग में कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर शाहिद एजुकेशन सेंटर के निदेशक सरफराज अहमद ने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन काल पर फोकस करते हुए उनके सिद्धांतों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अहिंसा के पुजारी थे इसलिए लोग उसे प्यार से बापू कहते थे।
उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने ही जय जवान जय किसान का नारा दिया था। लाल बहादुर शास्त्री अपने सरल स्वभाव से जाने जाते थे। देश के किसान और जवानों के प्रति समर्पण सद्भाव उनकी अलग पहचान थी।