टेढ़ागाछ/किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों में बुधवार को गांधी जयंती मनाई गयी।इस अवसर पर कुशल युवा कार्यक्रम ब्लॉक परिसर टेढ़ागाछ में धूमधाम से समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यापर्ण द्वारा किया गया। छात्र-छात्राओं ने महात्मा गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों को याद किया।
छात्र- छात्राओं ने महात्मा गांधी के जीवन पर आधारित नाटक, कविताएं व भाषण प्रस्तुत किए। सेंटर कोऑर्डिनेटर इंजीनियर शमीम अख्तर एवं जिला परिषद सदस्य इमरत आरा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस आयोजन में सेंटर के शिक्षकों ने भी भाग लिया और शिक्षकों द्वारा छात्र-छात्राओं को गांधी के जीवन और उनके सिद्धांतों के बारे में बताया गया।
इस अवसर पर खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी, मिनहाज आलम, अमान अख्तर, फैजान अख्तर आदि मौजूद थे।