कोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम
प्रखंड के सुंदर बाड़ी पंचायत के चोपड़ा बखारी स्थित पंचायत भवन ग्राम सभा का आयोजन किया गया।प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी जफर इकबाल की मौजूदगी व मुखिया तनवीर आलम की अध्यक्षता में आयोजित ग्राम सभा में पंचायत में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा किया गया।
साथ ही नए कामों को उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा करने के लिए वार्ड सदस्यों को दिशा-निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुखिया तनवीर आलम ने कहा कि सभी के अथक प्रयासो से मनरेगा के तहत नए भवन के निर्माण कार्य को लेकर आवंटन हो चुका है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि सुंदर बाड़ी पंचायत जल्द ही समृद्ध और विकसित पंचायतों की सूची में अपना स्थान सुनिश्चित करेगा। इसके अलावा पंचायत में स्वच्छता, शिक्षा, और स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष बल दिया जा रहा है ताकि सभी ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके। ग्राम सभा में पंचायत के सभी वार्ड सदस्य पंचायत के कर्मी एवं ग्रामीण मौजूद थे।