Search
Close this search box.

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र,बाढ़ पीड़ितो को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

 पूर्व विधायक कोचाधामन सह जदयू जिलाध्यक्ष मुजाहिद आलम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र भेजकर किशनगंज लोक-सभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की है। पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने अपने पत्रांक 259/2024 दिनांक 01-10-2024 के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सूचित किया है ।पत्र में उन्होंने कहा है कि

पिछले दिनों किशनगंज लोकसभा क्षेत्र एवं नेपाल के तराई क्षेत्र में अत्यधिक बर्षा होने के कारण किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड, दिघलबैंक प्रखंड, कोचाधामन प्रखंड के पश्चिमी एवं पूर्वी क्षेत्र , बहादुरगंज प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र, किशनगंज प्रखंड के महानन्दा एवं डोक नदी के किनारे के पंचायतों, पोठिया प्रखंड के महानन्दा एवं डोक नदी के किनारे के क्षेत्र एवं ठाकुरगंज प्रखंड के महानन्दा एवं मेची नदी के किनारे के क्षेत्र साथ ही बायसी अनुमंडल के बैसा, अमौर एवं बायसी प्रखंडों में काफी नुकसान हुआ है। बड़े पैमाने पर फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

पत्र में उक्त बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करवाकर बाढ़ प्रभावित लोगों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवाने की मांग की गई है। पत्र की प्रतिलिपि जिला पदाधिकारी किशनगंज एवं जिला पदाधिकारी पूर्णियां को भी प्रेषित किया गया है।

Leave a comment

पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने सीएम नीतीश कुमार को लिखा पत्र,बाढ़ पीड़ितो को सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग

× How can I help you?