किशनगंज /प्रतिनिधि
दुर्गापूजा को लेकर टाउन थाना में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।मालुम हो की एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक में मौजूद पूजा कमेटी के सदस्यो को शांतिपूर्ण माहौल में पूजा करने की अपील अधिकारियो द्वारा की गई ।इस दौरान सुरक्षा,साफ सफाई,ट्रैफिक व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई।
एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी ने कहा की किशनगंज जिला अपनी गंगा जमुनी तहजीब के लिए पूरे देश में जाना जाता है और लोग पूजा शांतिपूर्ण तरीके से की जाए उसे लेकर निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा की पूजा के दौरान अफवाह फैलाने वालों और उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की नजर रहेगी और उपद्रवी तत्वों पर कड़ी कारवाई की जाएगी।
इस मौके पर एसडीपीओ गौतम कुमार,थाना अध्यक्ष संदीप कुमार,इंद्रदेव पासवान,मो कलीम उद्दीन,बुलंद अख्तर हासमी,मनीष जालान,जमशेद आलम, हरि अग्रवाल,
हबीबुर रहमान,दानिश इकबाल ,कुंदन सिंह,सुशील झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।