किशनगंज/प्रतिनिधि
सोमवार को समाहरणालय में पुर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त संजय दुबे की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में जिला पदाधिकारी विशाल राज, एसपी सागर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।बैठक में मुख्य सचिव बिहार की अध्यक्षता में दिनांक 5 सितंबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई बैठक की कार्रवाई में दिए गए निर्देशों के संबंध में अनुपालन प्रतिवेदन की गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के क्रम में पाया गया कि नियंत्री पदाधिकारीवार लंबित विशेष प्रतिवेदन कांड की संख्या 672, लंबित अविशेष प्रतिवेदन कांडों की संख्या 914 एवं कुल लंबित कांड की संख्या 1586 है। जिला में सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में डीएलएमसी की मासिक बैठक में लंबित मामलों के शीघ्र विचरण हेतु समयबद्ध कार्य योजना तैयार कर समन्वय करते हुए एवं स्पीडी ट्रायल के तहत जिले में लंबित मामलों के तैयार कार्य योजना के तहत त्वरित विचरण किया जा रहा है।
वही विभिन्न थानों में लंबित गैर जमानती वारंट की संख्या 138 है। सभी थाना अध्यक्षों को निर्धारित समय सीमा के अंदर तमिला कराने हेतु निर्देशित किया गया है। प्रमंडलीय आयुक्त ने बयाया की मामलों की समीक्षा की गई है ।
उन्होंने कहा की कई मामले छोटे छोटे गवाही के लिए रुके हुए है जिसके निपटारे का निर्देश दिया गया है।वही उन्होंने कहा कि आगामी पर्व त्यौहार को लेकर भी बैठक में चर्चा की गई है और विधि व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रहेगी।