टेढ़ागाछ/किशनगंज /विजय कुमार साह
बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ आरजेडी ने मोर्चा खोल दिया है। इसको लेकर मंगलवार को राजद कार्यकर्ताओं द्वारा टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सीमा सड़क पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।
धरना प्रदर्शन में जिला के पार्टी के पदाधिकारी व स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग शामिल हुए।बिहार में प्रीपेड स्मार्ट मीटर एक बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। आज से इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल द्वारा राज्यव्यापी आंदोलन शुरू कर दिया है। रजत प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम ने कार्यक्रम को संबंधित करते हुए कहा कि राज्य में जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने और स्मार्ट मीटर के नाम पर गरीबों और आमजनों से हो रही लूट के खिलाफ आज पटना सहित राज्य के सभी जिला मुख्यालयों एवं प्रखंड मुख्यालय मे धरना दिया गया है।
जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि अकमल शमसी ने कहा कि पुराने मीटर की तुलना में स्मार्ट मीटर से बढ़ा हुआ बिल उपभोक्ताओं के पास आ रहा है।बिजली बिल देने में असमर्थ गरीब और वंचित परिवार के घरों की बिजली काटी जा रही है। राजद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष इंजीनियर फरहान ने कहा कि जबरदस्ती लगाया जा रहा है स्मार्ट मीटर आरजेडी का आरोप है कि बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए सीएमडी के द्वारा सभी जिलाधिकारी को बल प्रयोग करके स्मार्ट मीटर लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा गया है,जो कहीं से उचित नहीं है।
बिजली कंपनियों को फायदा पहुंचाने के लिए जबरन मीटर लगाने की बातें क्यों की जा रही है।राजद अल्पसंख्यक जिला प्रभारी मो० खुर्शीद आलम ने कहा कि राज्य सरकार कहीं ना कहीं इन कंपनियों के प्रभाव में आकर उपभोक्ताओं और गरीबों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार को देख रही है। राज्य सरकार को जनता और जनता के हितों से कोई मतलब नहीं है।
राजद नेता साहिल आलम ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन की सरकार कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए कार्य कर रही है, उसे जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है,स्मार्ट मीटर के नाम पर भ्रष्टाचार’ कर रही है। इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ अपनी मांगों के समर्थन में बीडीओ अजय कुमार को ज्ञापन सौपा है।इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवी व ग्रामीण मौजूद थे।