Search
Close this search box.

किशनगंज की तराशा का राष्ट्रीय विद्यालय-शतरंज प्रतियोगिता में हुआ चयन,बधाई देने वालो का लगा तांता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बिहार सरकार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के तत्वावधान में जिला प्रशासन वैशाली द्वारा विगत 26 सितंबर से जिला मुख्यालय वैशाली में प्रारंभ तीन दिवसीय विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता (एसजीएफआई) के अंडर-19 बालिका विभाग में भाग लेकर अपने जिले की खिलाड़ी तराशा कुमारी मंगलवार को वापस लौटी ।

राज्य-स्तरीय इस प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए तराशा ने चैंपियन बनकर अपने माता-पिता, विद्यालय एवं जिले को गौरवान्वित किया तथा वे राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता में अपने प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने हेतु पात्रता अर्जित कर ली हैं।

उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता, वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार तथा खिलाड़ी के कोच निरोज खान ने दी। उन्होंने बताया कि तराशा फुलवारी निवासी अरविंद कुमार सिंह एवं श्रीमती चंदा कुमारी की पुत्री हैं तथा वे संप्रति बेथल मिशन स्कूल से दसवीं की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर वर्तमान में बालिका उच्च विद्यालय किशनगंज में दाखिला ली हैं।

प्रतियोगिता के संबंध में आगे बताते हुए उन्होंने कहा कि इस राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता में पटना, दरभंगा, मधेपुरा, लखीसराय, बक्सर, मधुबनी, सारण आदि जिलों से कुल 39 प्रतिभागी शामिल थे। इनके बीच प्रतिस्पर्धा करते हुए तराशा ने अपने सभी प्रतिद्वंदियों को पराजित कर अविजीत रहते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

तराशा कि इस उपलब्धि पर बेथल मिशन स्कूल की निदेशक तथा जिला शतरंज संघ की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती ए कविता जूलियाना, संघ के नव मनोनीत उपाध्यक्षगण यथा मनीष दफ्तरी, पंकज भार्गव, अतुल रोशन, तहफीमूर रहमान ,सुजय मिश्रा, अभिषेक मंडल एवं अन्य ने बधाइयां दी।

Leave a comment

किशनगंज की तराशा का राष्ट्रीय विद्यालय-शतरंज प्रतियोगिता में हुआ चयन,बधाई देने वालो का लगा तांता

× How can I help you?