किशनगंज /प्रतिनिधि
किशनगंज जिलांतर्गत पौआखाली थाना क्षेत्र में जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं पुलिस अधीक्षक सागर कुमार द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ कटाव से प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया गया और स्थिति का गहनता से आकलन किया गया। कटाव की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय प्रशासन और बचाव दल को जरूरी कदम उठाने के निर्देश डीएम के द्वारा दिया गया है।
इसके साथ ही सामुदायिक रसोई का भी निरीक्षण किया गया, जहाँ बाढ़ पीड़ितों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई थी।
निरीक्षण के दौरान भोजन की गुणवत्ता, सफाई व्यवस्था और आपूर्ति की स्थिति की जांच की और यह सुनिश्चित किया कि प्रभावित लोगों को समय पर और पर्याप्त मात्रा में भोजन उपलब्ध हो रहा है तथा अधिकारियों को निर्देश दिया कि राहत कार्यों में कोई कमी न रहे और पीड़ितों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। निरीक्षण के दौरान
एसडीपीओ मंगलेश कुमार सिंह,अंचलाधिकारी सुचिता कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे ।