पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश
गलगलिया/दिलशाद
प्रखंड सहित नेपाल के जलग्रहण क्षेत्रों में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश के कारण भारत- नेपाल सीमा के बीच बहने वाली मेची नदी में आई उफान के कारण जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बहाने से नदी का पानी लोगों के घरों में घुस आया है।
लगातार हो रही बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। जलस्तर में बढ़ोतरी से लकडीडीपु, भकसरभिठा, निम्बूगुरी आदिवासी टोला गलगलिया वार्ड नं 07 सहित सीमावर्ती क्षेत्र में मेची नदी का पानी घुसने लगा है। शुक्रवार दोपहर से ही निचले हिस्से में मेची नदी का पानी लोगों के घरों में घुसने लगा। लोगों के घरों में घुसा पानी का जलस्तर देर रात तक काम हो गया था। जिससे लोग भयभीत हो गए। लोग सुरक्षित स्थान की ओर रुख कर रहे है।
मवेशियों को घरों ने निकाल कर सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रहे है। लगातार हो रही वर्षा से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कई गांव में बाढ़ जैसी हालत उत्पन्न हो गई। जिसको लेकर एडीएमओ आदित्य कुमार सिंह जिला बाढ़ प्रबंधन पदाधिकारी, बीडीओ अमर अब्दाली, सीओ सुचिता कुमारी, एसएसबी 41वीं बटालियन निंबुगुरी बीओपी प्रभारी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि बाढ़ ग्रस्त गांव का दौरा किया।
इस दौरान एडीएमओं आदित्य कुमार सिंह ने स्थानीय जनप्रतिनिधि को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही भातगांव पंचायत स्थित पासवान टोला में बहने वाली बूढ़ीडांडी नदी के ऊपर बने पुल का निरीक्षण किया जो काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है। नदी में जलस्तर बढ़ जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
इस दौरान उन्होंने निंबुगुरी विद्यालय का भी निरीक्षण किया उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बताया की बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने पर लोगों को विद्यालय में उचित व्यवस्था कर शरण दें। साथ ही खाने पीने से लेकर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाने की बात कही।
वहीं निंबुगुरी आदिवासी टोला गांव में आवागमन को लेकर अप्रोच के ऊपर से नदी का पानी बहने से रोजमर्रा की जिंदगी जीने वाले लोग अपनी जान जोखिम में डाल इस पार से उस पार कर रहे है। वहीं लगातार बारिश से जलस्तर में बृद्धि से क्षेत्र के निचले इलाकों में गलगलिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मन्नू कुमारी द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर नजर गाँवों का दौरा किया जा रहा है साथ ही बाढ़ जैसी हालात न हो इसके लिए प्रशासन लगातार क्षेत्र भ्रमण कर रहे है।