किशनगंज /प्रतिनिधि
हिंदू स्वाभिमान यात्रा की तैयारियों को लेकर धरमगंज में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया ।बैठक की अध्यक्षता जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष हरि किशोर प्रसाद के द्वारा की गई ।जबकि बैठक में बतौर मुख्य अतिथि फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी , राष्ट्रीय संयोजक ममता सहगल एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी, अंकित कौशिक प्रदेश उपाध्यक्ष मौजूद रहे।बैठक में मौजूद नेताओ ने बताया की बांग्लादेश में हिंदुओं के ऊपर अत्याचार एवं भारतवर्ष में चल रहे सनातन विरोधी गतिविधियों के विरोध में हिंदू स्वाभिमान यात्रा भागलपुर से 18 अक्टूबर को प्रारंभ होकर नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया होकर 22 अक्टूबर को किशनगंज पहुंचेगी जहा यात्रा का समापन होगा।
स्वाभिमान यात्रा का नेतृत्व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह एवं जनसंख्या समाधान फाउंडेशन तथा धर्म जागरण मंच के केंद्रीय अधिकारी करेंगे।
मालुम हो की 22 अक्टूबर को किशनगंज में हो रहे समापन कार्यक्रम के निमित्त व्यवस्था संचालन टोली एवं कार्यों का वितरण राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष किया गया।
बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष केशव त्रिपाठी के द्वारा किया गया।बैठक में जिला अध्यक्ष भाजपा सुशांत गोप, महामंत्री लखनलाल पंडित मनीष सिंह नगर अध्यक्ष अरविंद मंडल जनसंख्या समाधान फाउंडेशन से कौशल आनंद शिवम कुमार जयदीप महिला सशक्तिकरण से दुर्गा स्वर्णकार लता मोदी, लखवीर कौर एवं कई अनुसांगिक संगठन से अमित मंडल दीपक चौहान सुमित शाह चंद्र किशोर राम अमर शर्मा रत्नेश कर्ण एवं दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।