रिपोर्ट/सागर चंद्रा
बीएसएफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा क्षेत्र से भारी मात्रा में बांग्लादेशी रक्त के नमूने के साथ 05 भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुडी सेक्टर के अंतर्गत तीनबीघा बीओपी पर तैनात 06वीं बटालियन के जवानों ने तीनबीघा कॉरिडोर के सामान्य क्षेत्र से एक रेनॉल्ट क्विड कार संख्या डब्लूबी 74 एवी 7796 को संदेह के आधार पर रोका।
तलाशी लेने पर कार से बांग्लादेशी नागरिकों के 106 रक्त नमूने बरामद किए गए। रक्त के नमूनों को थर्माकोल बक्से के 04 पैकेट में भरकर रखा गया था। इसके साथ ही कार सवार लोगों के पास से 12,260/- रुपये और 05 मोबाइल फोन बरामद किये गए। भारी मात्रा में रक्त नमूनों की बरामदगी से बीएसएफ अधिकारी और जवान भी चौंक गए।
लाल खून के काले कारोबार का भंडाफोड़ होते ही अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया। कार सवार अली हुसैन (20 वर्ष) पुत्र मोहम्मद टुकरू, निवासी ग्राम-108 छोटा कुचलीबाडी, थाना-कुचलीबारी जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), 2) दीपेन देबनाथ (33 वर्ष) पुत्र मोती राम देबनाथ, निवासी ग्राम-112 उपनचैकी कुचलीबारी, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), 3) मोहम्मद शाहजहाँ हुसैन (28 वर्ष) पुत्र मोहम्मद रहमान अली, निवासी ग्राम-112 उपनचैकी कुचलीबारी, थाना-कुचलीबाडी, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल), 4) पार्थ देबनाथ (23 वर्ष) पुत्र बब्लू देबनाथ, निवासी ग्राम-108 छोटा कुचलीबाडी, थाना-कुचलीबाडी, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल) और 5) स्वपन बसाक (20) वर्ष) पुत्र स्वर्गीय सुबोल बसाक, निवासी गांव-25 तीस्ता पयास्ती, थाना-कुचलीबारी, जिला-कूचबिहार (पश्चिम बंगाल)ने पूछताछ के दौरान कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बहरहाल आवश्यक पूछताछ के बाद सभी आरोपियों को अग्रतर कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया गया।