कमांडर बैठक के बाद जवान की हुई सकुशल वापसी
किशनगंज /सागर चंद्रा
बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले स्थित बिराल बीओपी के पास नियमित गश्त के दौरान बीएसएफ के एक जवान का अपहरण कर लिया गया। करीब 15 से 20 बांग्लादेशी बदमाशों के समूह ने भारतीय सीमा में अवैध रूप से प्रवेश कर गस्त कर रहे बीएसएफ जवान का अपहरण कर लिया और उसे जबरन बांग्लादेश ले गए।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाशों ने जवान को बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश (बीजीबी) के हवाले कर दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही बीएसएफ के साथ साथ प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया।
बीएसएफ उत्तर बंगाल के महानिरीक्षक ने तुरंत उत्तर पश्चिम क्षेत्र, बीजीबी के क्षेत्र कमांडर से संपर्क किया और अपहृत जवान की तत्काल रिहाई की मांग की। आननफानन में दोनों देशों के सेक्टर कमांडरों के बीच बैठक आयोजित की गई।
बीएसएफ अधिकारियों के सख्त रूख अख्तियार करने के बाद बीजीबी ने अपहृत जवान को वापस कर दिया। बीएसएफ ने इस कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की है और बांग्लादेशी बदमाशों की हरकतों के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज कराया है।
अपने बयान में बीएसएफ ने सीमा पर शांतिपूर्ण संबंध बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया और बीजीबी से अपने नागरिकों को ऐसी गैरकानूनी गतिविधियों से दूर रहने का निर्देश दिया।
नोट:खबर में प्रदर्शित तश्वीर एक फाइल फोटो है।