टेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार
लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत हाटगांव पंचायत में मंगलवार को एक दिया स्वच्छता के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कचरा अपशिष्ट प्रबंधन भवन के प्लेटफार्म में प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
जिसका मुख्य अतिथि के तौर पर बीडीओ अजय कुमार, सीओ शशि कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी स्वच्छता समन्वयक दीपक कुमार एवं स्वच्छता कर्मी द्वारा एक दिया स्वच्छता के नाम पर दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी।
बीडीओ अजय कुमार ने बताया कि सवच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता मिशन को घर घर तक पहूंचाने को लेकर बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार एवं रैली निकाली जा रही है। इस दौरान अलग-अलग पंचायत में स्वच्छता कर्मी एवं जनप्रतिनिधि व स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सार्वजनिक स्थान में झाड़ू लगाकर ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा रहा है।