Search
Close this search box.

किशनगंज:मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

मो0 जमा खान मंत्री अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति एवं मुख्यमंत्री शहरी विकास योजना अंतर्गत जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक जिला परिषद के सभागार में आयोजित की गई।


बैठक में मंत्री के द्वारा बताय गया कि सरकार का जो भी कार्य अधूरा है उस कार्य की जांच कर जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। सरकार सब काम कर रही है ।


जिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा बताया गया कि समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय वेश्म में प्रत्येक शुक्रवार को सुबह 10:00 से आमजनों की समस्या/शिकायतों को सुना जाता है । आमजनों को जो भी समस्या हो उसको लिखित रूप में आकर दे सकते हैं।

बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा जिले में किया जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई इस बैठक में जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक में निर्देशों का पालन के साथ विभाग विभिन्न योजनाओं व कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई बैठक में कृषि के अंतर्गत विभिन्न कार्यों की समीक्षा डीजल अनुदान, यंत्र क्रय विक्रय, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, पीएम किसान योजना आदि की समीक्षा की गई शिक्षा विभाग के अंतर्गत शिक्षा कोष पर एंट्री, आरटीई ज्ञानदीप पोर्टल, आईसीटी लैब एवम् स्मार्ट क्लास, लाइव क्लास, मध्यान भोजन योजना अंतर्गत खाद्यान उठाव एवं वितरण आदि की समीक्षा की गई ।जिला विद्युत विभाग के अंतर्गत सुविधा पोर्टल सीएम कृषि विद्युत संबध योजना स्मार्ट मीटर इंस्टॉलेशन आदि की समीक्षा की गई पशुपालन विभाग जिला मत्स्य विभाग #जिला कल्याण विभाग के अंतर्गत एससी एसटी कल्याण योजना, एससी एसटी अत्याचार अनुदान योजना, एससी एसटी आवासीय उच्च विद्यालय योजना, सामुदायिक भवन आदि की समीक्षा की गई ।

साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा हुई ।योजना एवं विकास विभाग के अंतर्गत 47 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जाएगा # महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के अंतर्गत पीएमईजीपी, पीएमएफएमई, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के सदस्यों द्वारा अनेकों समस्या एवं उसके सुझाव दिए गए।

जिसमें किशनगंज में बीएड कॉलेज की मांग, शहर में पार्किंग की सुविधा, जल जीवन हरियाली के अंतर्गत रमजान नदी से गाद निकालना, म्यूटेशन में हो रही देरी, हर घर नल से जल का क्रियान्वयन, अवैध नर्सिंग होम की जांच, मनरेगा योजना आदि के बारे में सुझाव एवम् इसको सुधारने की मांग की गई।

बैठक में एसपी सागर कुमार,डीडीसी स्पर्श गुप्ता,जिला परिषद अध्यक्ष रूकैया बेगम, ठाकुरगंज विधायक सऊद आलम,नगर, परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष मास्टर मुजाहिद आलम एवं उपाध्यक्ष सुशांत गोप,बुलंद अख्तर हाशमी,अनुपम ठाकुर सहित अन्य समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

किशनगंज:मंत्री जमा खान की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित

× How can I help you?