Search
Close this search box.

बिजली विभाग के खिलाफ फूटा दुकानदारों का गुस्सा,दुकान बंद कर दुकानदारों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

स्मार्ट मीटर लगाए जाने का दुकानदार कर रहे है विरोध /बहादुरगंज किशनगंज

बहादुरगंज/ किशनगंज

किशनगंज जिले के विशनपुर बाजार में दुकानदारों और स्थानीय लोगो ने बिजली विभाग के खिलाफ सड़क पर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया है। दुकानदारों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत अपनी अपनी दुकानों को स्वयं ही बंद कर दिया और सड़क पर उतर कर बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे। दरअसल दुकानदार स्मार्ट मीटर लगाए जाने से नाराज है। दुकानदारों का आरोप है कि बिजली विभाग स्मार्ट मीटर लगाने के लिए दबाव बना रहा है तथा नहीं लगाने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी जाती है।

दुकानदारों ने कहा की ऐसे में हम गरीबों के लिए लड़ने वाला हमारा सांसद और विधायक भी खबर नहीं ले रहा है। दुकानदारों ने बताया की स्मार्ट मीटर नही लगाने पर दो दुकानदारों की बिजली काट दी गई है।

दुकानदारो की मांग है की सरकार ढाई सौ युनिट बिजली मुफ्त दे साथ ही जर्जर तारों को बदलते हुए 24 घंटे बिजली आपूर्ति दी जाए।इस मौके पर अमित शाह,जीतु जैन, मुनाजिर आलम, उप प्रमुख समदानी बेगम भारती, पूर्व मुखिया मुनाजिर आलम, पूर्व मुखिया मकसुद आलम,आजाद हुसैन ,शमशाद आलम सहित अन्य सैकड़ो लोग मौजूद थे।

बिजली विभाग के खिलाफ फूटा दुकानदारों का गुस्सा,दुकान बंद कर दुकानदारों ने बिजली विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

× How can I help you?