स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

लाभुकों को चेक का किया गया वितरण

किशनगंज/प्रतिनिधि

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत शहर के टाउन हॉल में नगर परिषद के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।मालुम हो की 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे देश में स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन किया जा रहा है।उसी क्रम में सोमवार को टाउन हॉल मे जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ साथ स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था ।

जहा गरीब तबके के लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई।वही इस दौरान कई लाभुकों को आवास योजना का चेक भी प्रदान किया गया।नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया की जागरूकता कार्यक्रम के साथ साथ लाभुकों को योजनाओं की जानकारी भी दी गई।वही नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने बताया कि इस मौके पर वृषारोपण भी किया गया है।

वही उन्होंने कहा प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आवास की चाभी भी प्रदान की गई है।इस मौके पर बहादुरगंज नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अताउर रहमान,स्वरूपम राज, मनोज भारती , कमलेश कुमार, सौरव किशोर, सायक आलम, कैलाश शर्मा राजेश शाह, बदरे आलम सहित अन्य लोग मौजूद थे।

स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत नगर परिषद द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन