Search
Close this search box.

दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बहादुरगंज/किशनगंज/निशांत

आगामी पर्व दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना अध्यक्ष बहादुरगंज अभिषेक रंजन ने की।उन्होंने बैठक में मौजूद दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों से क्षेत्र में मनाए जाने वाले दुर्गा पूजा पंडालों की विस्तृत जानकारी सहित प्रतिमा विसर्जन स्थल की जानकारी लेते हुए सभी कमेटी के सदस्यों को ससमय लाइसेंस हेतु आवेदन देने की बात कही

वहीं उन्होंने सभी पूजा कमिटी के सदस्यों को पूजा पंडालों में सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी कैमरा लगाने सहित पूजा पंडालों में आग से सुरक्षा हेतु अग्निरोधक सामानों की व्यवस्था रखने का भी निर्देश दिया।साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति ही दोनो समुदाय के लोग आपसी सौहार्द एवम भाईचारे को बनाए रखते हुए गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखते हुए पर्व को मनाए।


वहीं बैठक के दौरान ही पूजा कमिटी के सदस्यों द्वारा भी पूजा के दौरान एवम प्रतिमा विसर्जन के दौरान पर्याप्त सुरक्षा की मांग करते हुए प्रतिमा विसर्जन स्थल पर प्रशासनिक स्तर पर बैरिकेटिंग ,जेनरेटर लाइट एवम गोताखोर रखे जाने की मांग को रखे हैं।साथ ही साथ पूजा पंडालों के रूट पर भारी एवम बड़े वाहनों के परिचालन पर पाबंदी लगाए जाने की मांग रखे हैं।
बैठक के दौरान मुख्य रूप से पूर्व नगर मुख्य पार्षद पवन अग्रवाल,कमिटी सदस्य राकेश बसाक,सीताराम पासवान,हरिमोहन बसाक ,वार्ड पार्षद संजय भारती, बंटी सिन्हा,भाजयुमो प्रवक्ता किशलय सिन्हा सहित अन्य कीमती सदस्य सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

दुर्गा पूजा को लेकर बहादुरगंज थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई आयोजित

× How can I help you?