Search
Close this search box.

किशनगंज:स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /रणविजय


स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) लोहिया स्वच्छता अभियान बिहार की शुरुआत को दस वर्ष पूरे हो चुके हैं और इस अवसर पर पूरे भारतवर्ष में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम 2024 को महज एक अभियान के तौर पे नही बल्कि उत्सव के रूप में हमलोग मना रहे हैं. उक्त बातें ठाकुरगंज के बीडीओ अहमर अब्दाली ने कही है. दरअसल, रविवार को प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती ग्राम पंचायत बंदरझूला में स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जहां बीडीओ अहमर अब्दाली ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों, पुलिसकर्मियों एवम सशस्त्र सीमा बल कर्मियों सहित स्थानीय नागरिकों को शपथ दिलाकर स्वच्छता को अपने आचरण और आदत में शुमार करने की अपील की है.

इस दौरान उन्होंने उपस्थित जनसमूह के साथ मिलकर जियापोखर हाट में झाड़ू लगाकर जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे आसपास के जलवायु में तेजी से परिवर्तन हो रहा है, तापमान में भारी वृद्धि होना, विभिन्न प्रकार की बीमारियों का बढ़ना, इन सबके पीछे गंदगी एक बड़ा कारण है. हमलोग तन की सफाई घर की सफाई को ही स्वच्छता समझते हैं जबकि असल मायने में स्वच्छता हमारे घरों के आसपास गली मोहल्लों की साफ सफाई और समुदाय के लोगों को इसके लिए जागरूक करने से ही संभव है.

बीडीओ श्री अब्दाली ने कहा कि प्लास्टिक का कचरा हमारे जीवन के लिए घातक है. प्लास्टिक को जलाने से जो धुंआ वायुमंडल में फैलती है उनमें घातक विषैले रसायनिक गैसों का उत्सर्जन होता हैं जो मनुष्य के फेफड़ों में जाकर कैंसर जैसी बीमारी को जन्म देने लगती है इसलिए प्लास्टिक को जलाने से परहेज करें. स्वयं को तथा घर परिवार समाज और राष्ट्र को स्वस्थ स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रण लें कि हम अपने आसपास और वायुमंडल को दूषित होने से बचाने के लिए एक वर्ष में दो सौ दिन सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता के प्रति अपना श्रमदान अवश्य ही देंगे.

वहीं इस बेहतर आयोजन के लिए बीडीओ ने मुखिया इकरामुल हक की जमकर प्रशंसा की है. कार्यक्रम के अंत में बीडीओ अहमर अब्दाली ने जियापोखर थाना परिसर में थानाध्यक्ष विकास कुमार, एसएसबी कद्दूभिट्ठा कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट जे आर भट्ट और मुखिया इकरामुल हक के साथ मिलकर वृक्षारोपण कार्य किया. वहीं इनसे पहले कद्दूभिट्ठा एसएसबी कैंप के असिस्टेंट कमांडेंट जे आर भट्ट, थानाध्यक्ष बिकास कुमार, मुखिया इकरामुल हक, पूर्व मुखिया साबिर आलम, ज्योतिष कर्मकार, शिक्षक मो सलाहुद्दीन आदि ने भी उपस्थित लोगों से स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने की अपील की है.

किशनगंज:स्वच्छता ही सेवा अभियान कार्यक्रम के तहत चलाया गया स्वच्छता अभियान,वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया गया संदेश

× How can I help you?