किशनगंज : सांसद डॉ जावेद आजाद ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर समस्याओं के समाधान हेतु की मांग

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज/इरफान

पोठिया प्रखंड अन्तर्गत में लोकसभा सांसद डा0 मो जावेद आजाद ने निर्वाचन क्षेत्र के जन-समस्या को लेकर केंद्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखा है । उन्होंने रेलमंत्री से जल्द कार्रवाई की मांग की है। दरअसल मामला एनएफ रेलवे के कटिहार रेलमंडल अधीन अलुवाबाड़ी रोड-एनजेपी मुख्य रेलखंड के चनामना रेल अंडरपास ब्रिज संख्या एनसी 52/सी अंडर पासिंग पुल से जुड़ा है।उल्लेखनीय है कि उक्त अंडरपास ब्रिज में पानी का जमाव हो जाने से पोठिया प्रखंड के दो ग्राम पंचायतों नौकट्टा एवं टीपीझाड़ी के 20 हजार की आबादी प्रभावित है।

ग्रामीणों के आने-जाने के लिए एक मात्र अंडरपास ब्रिज ही सहारा है। वर्तमान में ब्रिज के अंदर 5 फिट से अधिक पानी का जमाव बना है। जिस कारण लोगो को 5 किलोमीटर का घुमावदार रास्ता होते हुए हाट-बाजार, स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड मुख्यालय आदि जाना पड़ता है।

वर्ष 2018 में अंडरपास ब्रिज के निर्माण के बाद से ही लोग जल जमाव की समस्या से परेशान है। जिसके लिए रेलवे द्वारा एक पंपसेट लगाकर ब्रिज से पानी की निकासी कर दी जाती थी जो कार्य वर्तमान में बंद है। चनामना गांव सहित अगल-बगल के ग्रामीणों की शिकायत पर बीते 31 अगस्त को किशनगंज रेल प्रशासन से सहायक डिवीन इंजीनियर बी.बी दीक्षित एवं आईओडब्लू राकेश कुमार ने स्थल का जायजा लिया था।

लेकिन ग्रामीणों का स्थायी समाधान नही हो सका है।इसी कड़ी के तहत ग्रामीणों की स्थायी रूप से समाधान हेतु सांसद डा0 जावेद आज़ाद ने रेल मंत्री को एक पत्र प्रेषित कर अभिलम्ब समाधन हेतु मांग की है ।

किशनगंज : सांसद डॉ जावेद आजाद ने रेल मंत्री को पत्र लिख कर समस्याओं के समाधान हेतु की मांग