Search
Close this search box.

किशनगंज :घटिया नाला निर्माण कार्य से भड़के नगर परिषद अध्यक्ष, कारवाई की कही बात

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /प्रतिनिधि

शहर के वार्ड नं चार में घटिया सामग्री का उपयोग कर नाला निर्माण कार्य किए जाने का मामला प्रकाश में आया है ।मामले की जानकारी वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशु खान के द्वारा दिए जाने के बाद नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य का जायजा उनके द्वारा लिया गया। मालुम हो की पिलखना रोड होते हुए मजार चौक तक लगभग 28 लाख की लागत से नाला का निर्माण हो रहा है ।

वार्ड पार्षद प्रतिनिधि निशु खान ने बताया की यदि नगर परिषद के द्वारा ठेकेदार और संबंधित इंजीनियर के उपर कार्रवाई नहीं जाति है तो मैं डीएम को भी लिखित में दूंगा जरूरत पड़ी तो पटना भी जाऊंगा।

नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने कहा की निर्धारित मापदंड के अनुरूप कार्य नही किया जा रहा है और इसे बर्दास्त नही किया जायेगा ।उन्होंने कहा की अगर आवश्यकता हुई तो संवेदक को ब्लैक लिस्टेड भी किया जाएगा ।वही संवेदक से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नही हो सका है ।देखने वाली बात होगी की क्या कारवाई की जा रही है।

Leave a comment

[the_ad id="71031"]

किशनगंज :घटिया नाला निर्माण कार्य से भड़के नगर परिषद अध्यक्ष, कारवाई की कही बात

× How can I help you?